क्या आप भी लेना चाहते है Gold Loan तो इन बैंकों से उठा सकते है 5 लाख का गोल्ड लोन : Gold Loan

5 Lakh Gold Loan : हर किसी व्यक्ति को इमरजेंसी में पैसे की जरूरत पड़ जाती है और ऐसे में उसको कई बार अपने किसी फ्रेंड या रिश्तेदार से पैसा उधार लेना पड़ जाता है या फिर वह लोन लेता है लेकिन अगर आपके पास गोल्ड है तो आप अपने गोल्ड के ऊपर लोन ले सकते हैं, कई सारी बैंक जैसे HDFC Bank, SBI Bank, Union Bank और फाइनेंशियल संस्था हैं जो आपको गोल्ड लोन देती है इनकी ब्याज दर और EMI की पूरी जानकारी आपको आगे लेख में दी गयी है।

HDFC बैंक Gold Loan पर इतना देगा होगा ब्याज

अगर आपका खाता एचडीएफसी बैंक में है और आप वहां से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो आप आसानी से एचडीएफसी बैंक के द्वारा गोल्ड लोन ले सकते हैं जिसमें आपको बैंक 2 साल के लिए ₹500000 तक का गोल्ड लोन देती है जिस पर आपको 8.5% के हिसाब से ब्याज देना होता है।

2 साल में कुल इतना जमा करना होगा ब्याज

एचडीएफसी बैंक से गोल्ड लोन लेने पर 2 साल का समय मिलता है और उसकी मासिक EMI 22568 रुपए की क़िस्त होती है जिसमें आपको 2 साल में कुल 5 लाख 41632 रुपए बैंक में जमा करने होते हैं।

पोस्ट का नाम Gold Loan
HDFC Gold Loan EMI22568
Indian Bank22599
25K Loan ApplyClick Here

इंडियन बैंक से भी आप उठा सकते है गोल्ड लोन

एचडीएफसी बैंक के अलावा भी आप इंडियन बैंक से गोल्ड लोन उठा सकते हैं इसमें आपको 2 साल के लिए ₹500000 का लोन 8.65% की ब्याज दर से मिलता है जो की HDFC Bank से थोड़ा सा अधिक है और ऐसे में आपकी किस्त 22599 महीने बनती है।

यूनियन बैंक से ले रहे गोल्ड लोन तो हर महीने जमा करने होंगे 22610

यूनियन बैंक के माध्यम से भी आप अपना गोल्ड लोन उठा सकते हैं जिनकी समय अवधि 2 साल रहने वाली है जहां पर आपको 8.7% की दर से ब्याज देना होता है जिसकी हर महीने की किस्त 22610 होती है।

केनरा बैंक में 5 लाख के गोल्ड लोन पर लगेगा इतना ब्याज

केनरा बैंक से 2 साल का गोल्ड लोन लेने पर आपको 9.25 फ़ीसदी की ब्याज दर देनी पड़ जाती है जिसमें आपको ₹500000 गोल्ड लोन लेने पर हर महीने 22725 की ईएमआई जमा करनी होती है।

SBI में देना होगी सबसे अधिक ब्याज दर

भारतीय स्टेट बैंक में अधिकतर लोगों को खाता होता है और अगर आप SBI से Gold Loan लेने की सोच रहे हैं तो बताना चाहूंगा कि आपके यहां पर 9.6 फ़ीसदी की ब्याज दर देनी पड़ जाती है और ऐसे में हर महीने आपको 22798 रुपए की EMI जमा करने होती है।

पेटीएम दे रहा है तुरंत ₹25000 तक का लोन Paytm Personal Loan Apply 2024

PM Svanidhi Yojana 2024: सरकार गरीबों को बिना ब्याज के 50,000 रूपए का लोन देगी, ऐसे आवेदन करें

Ladli Laxmi Yojana Certificate Download Process: ऐसे करे लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 का सार्टिफिकेट डाउनलोड

Join TelegramClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here
Follow Google NewsClick Here
HOME PAGEClick Here

Leave a Comment